Amity University: लापता छात्र का नाले में मिला शव, NDRF ने शव को किया बरामद

Amity University: लापता छात्र का नाले में मिला शव, NDRF ने शव को किया बरामद
छात्र दीपराज

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के 19 वर्षीय छात्र का शव रबूपुरा थाना इलाके में एक नाले में पड़ा मिला है. छात्र 19 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे यूनिवर्सिटी से अपने घर के लिये निकला था. लेकिन छात्र घर नहीं पहुचा. जिसके बाद छात्र के परिजनों ने उसके लापता होने की जानकारी पुलिस (Police) को दी. पुलिस की टीमें छात्र की तलाश कर रही थी, इसी दौरान छात्र का बैग नाले में तैरता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने नाले में उतरकर छात्र के शव को बरामद किया. पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद पोस्टमॉर्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।

आपको बता दे कि, 19 वर्षीय छात्र दीपराज (Deepraj) के पिता राजबहादुर (Raj Bahadur) पेशे से वकील हैं. रबूपुरा थाने में गुमशुदगी की जानकारी दिए जाने के बाद सर्विलांस टीम (Surveillance team) के साथ चार टीमें बनाई गईं. पुलिस ने यूनिवर्सिटी से निकलते समय की CCTV फुटेज और अहम जानकारियां जुटाई. दीपराज की बहन के फोन से मिली जानकारी के, मुताबिक उसने परी चौक (Pari Chowk) से बस पर सवार होने के दौरान अपनी बहन को मैसेज किया था.

इसके आधार पर पुलिस ने पूरे इलाके की तलाशी शुरू की. इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के साथ बने गहरे नाले में दीपराज का तैरता हुआ बैग मिला. नाले में काफी पानी भरा होने कारण उसमें उतरना मुश्किल था. पुलिस टीम ने पंप लगाकर पानी को निकाला. उसके बाद एनडीआरएफ की टीम और डॉग स्क्वायड (Dog Squad) ने दीपराज की तलाश शुरू की. नाले में मिले छात्र के शव के हाथ में उसका फोन भी था. 

अधिकारियों का मानना है कि, यह एक हादसा भी हो सकता है. लेकिन पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.